MCQ QUIZ
राजस्थान :- एक परिचय
1. रघुराम राजन की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान राज्य को माना गया है-
(1) सबसे कम विकसित राज्य
(2)कम विकसित राज्य
(3) तुलनात्मक रूप से विकसित राज्य
(4) विकसित राज्य
(1)
2. निम्नांकित में से कौन सा स्मारक 2010 वर्ष में विश्व धरोहर
में सम्मिलित कर लिया गया ?
(1) हवामहल - जयपुर
(2) वेधशाला (जंतर-मंतर) - जयपुर
(3) कुम्भलगढ़ दुर्ग-कुम्भलगढ
(4) मेहरानगढ़ - जोधपुर
(2)
व्याख्या - इससे पूर्व 1985 में केवला देव पक्षी उद्यान को
विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया था। जन्तर नाम से जाने वाली वेघशाला का निर्माण जयपुर के संस्थापक
सवाई जयसिंह ने कराया था।
3. राजस्थान में स्वतंत्रता आन्दोलन के समय कौन-स-सा शहर
पत्रकारिता का प्रमुख केन्द्र था?
(1) जयपुर (2) जोधपुर
(3) अजमेर (4) उदयपुर
(3)
4. राजस्थान के वर्तमान क्षेत्रों के प्रचलित नामों के साथ का
निम्न में से कौनसा जोड़ा सही नहीं है?
प्रचलित नाम क्षेत्र
(1) आर्बुद : सिरोही व आबू क्षेत्र
(2) मेवात: अलवर व आसपास का क्षेत्र
(3) गिरवा: बाँसवाड़ा का दक्षिणी क्षेत्र
(4) मेवल: डूंगरपुर-बाँसवाड़ा का कुछ क्षेत्र
(3)
व्याख्या- उदयपुर शहर व आसपास के क्षेत्र को स्थानीय
भाषा में गिरवा भी कहते हैं।
5. राजस्थान के लौह पुरुष माने जाते हैं
(1) मोहनलाल सुखाड़िया '
(2) माणिक्यलाल वर्मा
(3) दामोदरलाल व्यास
(4) जयनारायण व्यास
(3)
6. डूंगरपुर, पूर्वो सिरोही व उदयपुर जिले के अरावली पर्वतीय
आदिवासी क्षेमे किस अन्य नाम से जाना जाता था?
(1) भोमट (2) बली
(3) माल (4) भोरट
(1)
7. राज्य के वर्तमान शहर/क्षेत्रों एवं पूर्व में प्रचलित उनके नामों
के निम्न युग्मों में से कौनसा सही नहीं है?
शहर/क्षेत्र : प्राचीन नाम
(1) अजमेर : अजयमेरू
(2) सांभर व आसपास का क्षेत्र : सपादलक्ष
(3) चुरू, सीकर व झुंझुनूं का क्षेत्र : शेखावाटी
(4) अलवर राज्य का उत्तरी भाग : मांड
(4)
व्याख्या- अलवर राज्य का उत्तरी भाग प्राचीन समय में कुरु
प्रदेश कहलाता था तथा माँड क्षेत्र जैसलमेर को कहते थे।
8. साँचौर क्षेत्र को किस अन्य नाम से पहचाना जाता है?
(1) राजस्थान का कश्मीर
(2) राजस्थान का पंजाब
(3) राजस्थान का भुवनेश्वर
( 4) राजस्थान का स्कॉटलैण्ड
(2)
9. जैसलमेर किस उपनाम से प्रसिद्ध है?
(1) सूर्यनगरी (2) स्वर्णनगरी
(3) राजस्थान का गौरव (4) मरुनगरी
(4)
10. धौलपुर को प्राचीन समय में किस नाम से जाना जाता था?
(1) श्रीमाल (2) कोठी
(3) धवलपुर (4)उक्त सभी
(2)
11. वाल्मिकी ने राजस्थान के भू-भाग को क्या नाम दिया था?
(1) मरु प्रदेश (2) रायथान
(3) राजस्थानीयादित्य (4) मरकान्तार
(2)
12. कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के क्षेत्र के लिए प्रारंभ में क्या
नाम प्रयुक्त किया गया?
(1)राजपूताना (2)रायथान
(3)राजस्थान (4) कोई नहीं
(2)
13. राजस्थान का राज्य खेल है-
(1) फुटबॉल (2) कबड्डी
(3) बास्केट-बॉल (4) तैराकी
(3)
14. चिड़ावा का गाँधी' किसे कहा गया है?
(1) सरदार हरलाल सिंह (2) सेठ घनश्याम दास बिड़ला
(3) मास्टर प्यारेलाल गुप्ता (4) राधाकृष्ण बोहरा
(3)
15. निम्न में से कौनसा युग्म सही नहीं हैं?
प्राचीन अंचल आधुनिक जिला/जिले
(1) मत्स्य देश अलवर एवं भरतपुर
(2) जांगल देश बीकानेर
(3) शिवि चित्तौड़गढ़
(4) अर्बुद देश जालौर
(4) : - व्याख्या-अर्बद देश में सिरोही इलाका आता था।
16. थार मरुभूमि में सबसे बड़ा शहर है-
(1) गोड़वाड़ (2) उदयपुर
(3) मेवाड़ (4)जोधपुर
(4)
17. राजस्थान के जिस जिले से अधिकतम जिलों की सीमाएँ
स्पर्श करती हैं, वह है
(1) भीलवाड़ा (2) पाली
(3) नागौर (4) अजमेर
(2)
18. राजस्थान के लिम्बाराम किस खेल से जुड़े रहे हैं-
(1) हॉकी (2) कुश्ती
(3) भारोत्तोलन (4) तीरंदाजी
(4)
19. राजस्थान का क्षेत्रफल है-
(1) 3,42,239 हैक्टे. (2)3,42,239 वर्ग किमी.
(3) 33,42,239 हैक्टे. (4) 33,42,239 वर्ग किमी.(2)
20.राजस्थान का राज्य पक्षी है-
(1) मोर (2) तोता
(3) गोडावण (4) नील गाय
(3)
21. स्वतंत्रता से पूर्व राजस्थान में रियासतें थी-
(1) 18 (2) 19
(3) 20 (4) 21
(2)
व्याख्या-इन 19 रियासतों के अलावा तीन ठिकाने (लावा,
कुशलगढ़ व नीमराणा) तथा एक केन्द्र शासित क्षेत्र अजमेर
मेरवाड़ा भी था।
22. निम्न में से किसे मरुभूमि की कोकिला कहा जाता है?
(1) गवरी देवी (2) मांगी बाई
(3) बन्नो बेगम (4) अल्लाह जिलाई आई
(4)
22. राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री थे-
(1) हीरालाल शास्त्री (2) जयनारायण व्यास
(3) मोहनलाल सुखाड़िया (4) टीकाराम पालीवाल
(1)
[राज. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, 2010]
23. कुल जिलों की संख्या कितनी है?
(1) 28 (2)31 (3) 33 (4) 35
(3)
[ राज. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, 2008; परीक्षा, BSTC 2010]
24. मत्स्य संघ की राजधानी थी? [पटवारी परीक्षा, 2017]
(1) भरतपुर (2) धौलपुर
(3) करौली (4) अलवर
(4)
25. राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल का नया मुख्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
(1) श्रीगंगानगर (2) बाड़मेर
(3)बीकानेर (4)जैसलमेर
(3)
26. राज्य का कौनसा क्षेत्र डांग क्षेत्र के रूप में जाना जाता है?
(1) टोंक - भीलवाड़ा (2) करौली-धौलपुर
(3) बाड़मेर-जैसलमेर (4) जयपुर-अजमेर
(बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा, 2009)
27. भारत का पहला परमाणु विस्फोट किस स्थान पर किया गया?
(1) पोकरण (जैसलमेर) (2) फलौदी (जोधपुर)
(3) कोलायत (बीकानेर) (4) बालाथल (उदयपुर)
(1)
28. निम्नलिखित में से एक जिला डांग क्षेत्र का भाग नहीं है-
(1) धौलपुर (2)करौली
(3)सवाई माधोपुर (4)अलवर
(4) [पटवारी परीक्षा, 2013]
29. राजस्थान के 33 जिलों के कितने संभागों में बांटा गया है?
(1) 5 (2) 6 (3) 7 (4) 8
(3) (PTET) Exam, 2015)
30. 'चौरासी खंभों की छतरी' स्थित है ?
(1) जोधपुर में (2) भरतपुर में
(3) बूंदी में (4) जयपुर में
(3) [1 ग्रेड व्याख्याता परीक्षा, 2012]
31. राजस्थान का स्थापना दिवस है ?
(1) 15 अगस्त (2) 26, जनवरी
(3) 30 मार्च (4) 28 दिसम्बर
(3) [1 ग्रेड व्याख्याता परीक्षा, 2011]
32. राज्य की किस विरासत को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में जुलाई, 2019 में शामिल किया गया है?
(1) जयगढ़ (2) मेहरानगढ़
(3) जयपुर परकोटा शहर (4) सामोद महल
33. वर्ष 2018 में राजस्थान में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक किस
शहर में आये?
(1) उदयपुर (2) अजमेर
(3) जैसलमेर (4) जयपुर
(4)
34. यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में जयपुर की कौनसी धरोहर शामिल है-
(1) जयपुर परकोटा शहर (2) जन्तर-मन्तर
(3) आमेर दुर्ग (4) उक्त सभी
(4)
0 Comments