Amazon

Sadio mane senegal broken smartphone story

इस खिलाडी की 1 करोड़ 40 लाख 1 सप्ताह की कमाई पर स्मार्टफोन टूटा हुआ जाने क्यु



उचाई छुओ पर इसके पीछे की मेहनत मत भूलो ।

Gये एक सीख है, एक पाठ है, जो उन्होंने दुनिया को पढ़ाया..! एक हम हैं फालतू में दिखावे और ऐंठ में जी रहें हैं ||


दुनिया में कई लोग अपने बल बुते पर खड़े होते हैं लेकिन जो गरीबी से अमीर बनते हैं उनकी बात ही कुछ और होतीं हैं । ऐसे लोगो मे से एक विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी 27 वर्षीय "सादिओ माने सेनेगल" (पश्चिम अफ्रीका) है , जो की गरीब परिवार मे जन्म लेकर उचाइयो को हासिल करने मे सक्षम रहा है इस खिलाडी की कमाई भारतीय रुपयों में गिनें तो प्रति सप्ताह 1 करोड़ 40 लाख रुपये है । इन्हें कई जगह पर टूटे हुए फोन के साथ देखा गया । एक इंटरव्यू में जब उनसे उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं उसे ठीक करवा लूंगा, जब उनसे पूछा गया कि आप नया फोन क्यों नही ले लेते, तब उन्होंने कहा मैं ऐसे हजार खरीद सकता हूँ, 10 फरारी , 2 जेट प्लेन , डायमंड घड़ियां खरीद सकता हूँ । लेकिन मुझे ये सब क्यों चाहिए ?

मैंने गरीबी देखी है मैं पढ़ नही पाया उस वजह से, मैंने स्कूल्स बनवाये हैं ताकि लोग पढ़ पाए, मेरे पास जूते नही थे, मैं बिना जूतों के खेलता था, अच्छे कपड़े नही थे, खाने को नही था । आज मुझे इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा करने के बजाए मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं ।

ऐसे लोगों को salute करना बनता है
धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments