Imp mcq on Rajasthan folk dance art || राजस्थान नृत्य कला
Rajasthan folk dance and art
राजस्थान अपनी प्राचीन सभ्यताओं के लिए जाना जाता है और इनमें से एक राजस्थान लोक नृत्य के लिए भी काफी मशहूर है और और इन पर परीक्षाओं में भी चर्चा होती है तो आज हम राजस्थान लोक नृत्य के महत्वपूर्ण mcq प्रश्नोत्तरी को पढ़ेंगे
राजस्थानी नृत्य कला महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
• महाराजा सवाई प्रताप सिंह के आश्रय में राधा गोविन्द संगीत सार के निर्माण का श्रेय किसे है-
(1) देवर्षि भट्ट ब्रजपाल
(2) महाकवि सोमनाथ
(3) श्रीधर व्यास
(4) कृष्णानन्द व्यास
(1)
• जयपुर के कत्थक घराना के प्रवर्तक कौन हैं -
(1) भानूजी
(2) मियाँ रंगीले
(3) सदारत
(4) आलिया-फत्तू
(1)
• मोहन वीणा के निर्माता कौन हैं
(1) बिस्मिल्लाह खाँ
(2) पं. शिव कुमार शर्मा
(3) पं. विश्वमोहन भट्ट
(4) पं. जसराज
(3)
• संगीत रत्नाकार के रचनाकार कौन है-
(1) शारंगधर
(2) अहोबल
(3) रामामात्य
(4) भरतमुनि
(1)
• राजस्थान के किस शासक ने प्रसिद्ध संगीतज्ञों एवं विद्वानों की मंडली 'गंधर्व बाइसी' को अपने दरबार में संरक्षण दे रखा था?
(1) महाराजा अनूपसिंह
(2) सवाई प्रतापसिंह
(3) मिर्जा राजा जयसिंह
(4) सवाई जयसिंह
(2)
• निम्न में से कौन-सा तत् वाद्य नहीं है?
(1) रावणहत्था
(2) नौबत
(3) सांरगी
(4) जन्तर
(2)
• राजस्थान का प्रसिद्ध पखावज वादक है
(1) पंडित पुरूषोत्तम दास
(2) असगर अली खाँ
(3) पंडित रामनारायण
(4)उस्ताद हिदायत खाँ
(1)
• ख्याल शैली के जयपुर घराने के प्रवर्तक माने जाते है-
(1) कल्लन खाँ
(2) जहांगीर खाँ
(3) मनरंग
(4) छज्जू खाँ
(3)
• ध्रुपद गायकी के लिए वर्तमान में कौनसा घराना प्रसिद्ध है?
(1) किराना घराना
(2) डागर घराना
(3) जयपुर घराना
(4) दिल्ली घघराना
(2)
• मूमल क्या है
(1)लोकनृत्य
(2) लोकवाद्य
(3)लोकगीत
(4)फड़
(3)
• तेरहताली नृत्य के लिए प्रसिद्ध है -
(1) गोगा मेला
(2) तेजा मेला
(3) रामदेवरा मेला
(4) लक्खी मेला
(3)
• होली के बाद भैया दूज से प्रारंभ होने वाले 'न्हाण लोकोत्सव का आयोजन हाड़ौती अंचल में कहाँ होता है-
(1) केशवरायपाटन (
2) बूंदी
(3) सांगोद (कोटा)
(4) झालावाड़
(3)
• लाँगुरिया नृत्य किस मेले का प्रसिद्ध है-
(1) कैलादेवी मेला
(2) भर्तृहरि मेला
(3) पुष्कर मेला
(4) कोलायत मेला
(1)
• लोकगीतों का सर्वाधिक महत्त्व है
(1) मनोरंजन के लिये
(2) संगीत के विकास में
(3)परम्पराओं के संरक्षण में
(4) जीविकोपार्जन हेतु
(3)
• वर को जादू टोने से बचाने के लिए स्त्रियों द्वारा गाया जाने वालागी गीत क्या कहलाता है
(1) पावणा
(2) कामण
(3) रक्षामणि
(4) ओल्यूँ
(2)
• ब्रज, भरतपुर, धौलपुर क्षेत्र में किस प्रकार के गीतों की प्रधानता है-
(1) वीर रस प्रधान
(2) श्रृंगार रस प्रधान (रसिया)
(3) हास्य-व्यंग्य प्रधान
(4) उपर्युक्त सभी
(2)
• इनमें में से कौनसा नृत्य भील जनजाति का नहीं है
(1) गैर
(2) गवरी
(3) गौर
(4) द्विचकी
(3)
राजस्थान का राज्य लोकनृत्य है
(1) घूमर
(2) गरबा
3) यक्षगान
(4)पंडवानी
(1)
• निम्न में से गूजरों से संबंधित नृत्य कौनसा है।
(1) चरी
(2) रतवई
(3) ज्वारा
(4) घूमर
(1)
• किस नृत्य में गरासिया पुरुष भाग नहीं लेते
(1) गौर
(2) वालर
(3) कूद
(4) लूर
(4)
• अलवर क्षेत्र की मेव महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य कौनसा है-
(1) रतवई
(2) रणबाजा
(3) ज्वारा
(4) मोरिया
(1)
• इनमें से शेखावाटी नृत्य कौनसा नहीं है -
(1) गीदड
(2) बम
(3) चंग
(4) ढप
(2)
• गुलाबो का संबंध किस नृत्य से मुख्यतः
(1) भवाई नृत्य
(2) चरी नृत्य
(3) शिकारी नृत्य
(4) कालबेलिया नृत्य
(4)
• पैटर्न बनाने की कला के लिए कौनसा प्रसिद्ध है-
(1) चकरी
(2) धाकड
(3) शंकरिया
(4) कच्छी घोड़ी
(4)
• रम्मत लोक नाट्य शैली का प्रारंभ किस जिले से हुआ
(1)जोधपुर
(2) जैसलमेर
(3) जयपुर
(4) उदयपुर
(2)
• राजस्थान में तमाशा नाट्य शैली के विकास में किसका योगदान
स्तुत्य है
(1) बंशीधर भट्ट
(2) महाराजा प्रताप सिंह
(3) सवाई जयसिंह
(4) ईश्वर सिंह
(1)
• स्वांग लोक नाट्य कला को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई-
(1) परशुराम
(2) जानकी लाल
(3) नयनूराम
(4) गिरिराज प्रसाद
(2)
• सारंगी, नफरी, नगाड़ा व संजीरा किस लोक नाट्य शैली के प्रमुख वाद्य हैं
(1) स्वांग
(2) नौटंकी
(3) भवाई
(4)उक्त सभी
(4)
• कामायचा का संबंध निम्न में से किस जाति से है
(1)माँगणियार
(2) कंजर
(3)कालबेलिया
(4)कामड़
(1)
• राजस्थान में भोपों का मुख्य वाद्य यंत्र है-
(1) तन्दूरा
(2) रावण हत्था
(3) अलगोजा
(4) कमायचा
(2)
• निम्न में से किस नृत्य का प्रमुख वाद्य यंत्र नगाड़ा होता है?
(1) गैर नृत्य
(2) ढोल नृत्य
(3) गीदड़ नृत्य
(4) अग्नि नृत्य
(3)
• तेरहताली नृत्य का प्रमुख वाद्य कौनसा है -
(1) मंजीरा
(2) चंग
(3) झाँझ
(4) श्रीमंडल
(1)
• मंदिरों तथा राजा-महाराजाओं के महलों के मुख्य द्वार पर बजाए जाने वाला वाद्य यन्त्र है-
(1) ताशा
(2) नगाड़ा
(3) नौबत
(4) ढोल
(3)
'अलीबक्षी ख्याल गायकी सर्वाधिक प्रचलित है-
(1) अलवर में
(2) करौली में
(3) अजमेर में
(4) जोधपुर में
(1)
1 Comments
Bhai comment karo kaise lage
ReplyDelete