मोबाइल रेडिएशन लेवल
जी हां दोस्तों आज का समय टेक्नोलॉजी की फील्ड में बहुत आगे निकल गया है और इसकी कहीं ज्यादा फायदे भी है जैसे लोगों का काम सरल होता जा रहा है लेकिन लोग कई सारी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं तो उनको इसी टेक्नोलॉजी की मदद से नुकसान कर रही है तो आज ही के बारे में पड़ेंगे
दुनिया के हर एक कोनों में नेटवर्क पहुंचाया जा रहा है और हम इससे अपने मोबाइल और अन्य गैजेट द्वारा उपयोग कर रहे हैं इसी नेटवर्क में इंसान के शरीर को काफी नुकसान पहुंच सकता है जैसा कि सर दर्द होना आंखों पर दबाव पड़ना और कई न्यूरोलॉजिकल चिंतन लोगों में दिखाई देते हैं यह सब इसी मोबाइल के रेडिएशन से होता है
मोबाइल रेडिएशन का लेवल कैसे पता करें
टेक्नोलॉजी की मदद से हम इस रेडिएशन लेवल का पता लगा सकते हैं कि हमारे स्मार्टफोन से कितना रेडीसन निकल रहा है वह भी आसान तरीके से तो आप हमारी दी गई गाइडलाइंस को फॉलो करें स्टेप बाय स्टेप हम आपको बताएंगे तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल डायलर को खोली और उसमें *#07# डायल कीजिए ऑटोमेटिक कोड ऑन हो जाएगा और आपके पास sms सेंड होगा sms में आपको इंडिया limit 1.6 w/kg दिखाई गई होगी और इसके नीचे आपके फोन से निकलने वाला ट्रेडीशन भी दिखाई दे रहा होगा
मोबाइल रेडिएशन लेवल कितना होना चाहिए
अगर यह सार 1.6 w/kg जोकि इंडिया लिमिट है उससे अगर अधिक है तो आपको यह नुकसान पहुंचा सकता है अगर यह 1 पॉइंट 6 से ऊपर आता है तो आपको अपना स्मार्टफोन जल्द ही बदल देना चाहिए और शायद इसी कारण आपके फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म हो रही होगी अगर 1.6 w/kg से कम हो तो आपको टेंशन लेने का नहीं जैसा कि आप देख रहे कि हमारे फोन में जैसा स्टेप बाय स्टेप टू मैं आपको दिखाया गया है और यह एकदम नॉर्मल है
Step -1




0 Comments