Mcq quiz :- Location, extent and physical divisions of Rajasthan
1. 'लसाड़िया का पठार' राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(1) जैसलमेर (2) कोटा
(3) उदयपुर (4) गंगानगर
(3) [ वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा, 2016 ]
2. राजस्थान में किस भौतिक क्षेत्र में मुकन्दरा की पहाड़ियाँ
स्थित हैं?
(1) शेखावाटी प्रदेश (2) हाड़ौती पठार
(3) दक्षिणी अरावली (4) माही बेसिन
(2) [कॉलेज व्याख्याता परीक्षा, 2014]
3. सिरोही जिले में तीव्र ढाल युक्त एवं कटीफटी पहाड़ियों का
स्थानीय नाम है [कॉलेज व्याख्याता परीक्षा, 2014]
(1) भाकर (2) भोराट
(3) उपरमाल (4) गिरवा
(1)
4. निम्न में से कौनसी पहाड़ियाँ मध्य अरावली श्रेणी में स्थित हैं?
(1) मेरवाड़ा पहाड़ियाँ (2) रोजा भाखर पहाड़ियाँ
(3) इसराना भाखर पहाड़ियाँ (4) गिर्वा पहाड़ियाँ
(1) [II ग्रेड परीक्षा, 2016]
5. 'भोराट पठार' जिसके मध्य स्थित है, वह है-
(1) अचलगढ़ एवं तारागढ़ (2) गोगुन्दा एवं बैराठ
(3) कुम्भलगढ़ एवं गोगुन्दा (4) जरगा एवं अचलगढ़
(3) [ 2 ग्रेड परीक्षा, 2016]
6. पश्चिम राजस्थान में 'पश्चिमी रेतीला मैदान' की पूर्वी
सीमा निम्न में से कौनसी समवर्षा रेखा बनाती है?
(1) 15 सेमी (2) 25 सेमी
(3) 40 सेमी (4) 80 सेमी
(3) [II ग्रेड परीक्षा, 2016]
व्याख्या-यह 50 सेमी समवर्षा रेखा है।
7. राजस्थान में निम्न में से कौनसे जिले मुख्यत: बीहड प्रभावित है ?
(1) कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर
(2) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, जैलसमेर
(3) भीलवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद
(4) अजमेर, भीलवाड़ा, पाली
(1)
8. गोडवाड़ प्रदेश राजस्थान के किस वृहत् भू-आकृतिक विभाग का भाग है?
(1) पूर्वी मैदानी प्रदेश (2) पश्चिमी शुष्क प्रदेश
(3) हाड़ौती पठार (4) घाघर मैदान
(2) [II ग्रेड क्लर्क परीक्षा, 2013 ]
9. अरावली की निम्नलिखित पर्वत चोटियों को उनकी ऊँचाई
के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
(1) जरगा, अचलगढ़, कुम्भलगढ़, रघुनाथगढ़
(2) जरगा, रघुनाथगढ़, कम्बलगढ़, अचलगढ़
(3) अचलगढ़, रघुनाथगढ़, जरगा, कुम्भलगढ़
(4) कुम्भलगढ़, अचलगढ़, जरगा, रघुनाथगढ़
(1) [Lab Asst., 2016]
10. निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है- [Lab.Asst., 2016]
(1) लासड़िया पठार (2) उड़िया पठार
(3) बघेलखण्ड पठार (4) भोराट पठार
(3)
11. राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना भाग थार मरुस्थल के अन्तर्गत आता है?
(1) 41 प्रतिशत
(2)61 प्रतिशत
(3) 52 प्रतिशत
(4) 56 प्रतिशत
(2) [Librarian Exam, 2016]
12. 231/2° उत्तरी अक्षांश तथा 70° पूर्वी देशांतर रेखाएँ राजस्थान के निम्नलिखित में से क्रमश: किन जिलों से होकर गुजरती हैं?
(1) बाँसवाड़ा व जैसलमेर
(2) डूंगरपुर व नागौर
(3) बाँसवाड़ा व डूंगरपुर
(4) डूंगरपुर व धौलपुर
(1) [Librarian Exam, 2016 ]
13. राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल में कौनसा वालुका स्तूप
का प्रकार नहीं है?
(1) पैराबोलिक (2) तारा
(3) बरखान (4) घोराउड
(4) [Il ग्रेड परीक्षा, 2016]
14. राजस्थान की पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा को
(1) 1050 किमी (2): 1020 किमी
(3) 1010 किमी (4) 1070 किमी
(4)
15. अरावली पर्वत शृंखला राजस्थान राज्य में उत्तर-पूर्व से
दक्षिण-पश्चिम तक फैली हुई है। अरावली पर्वत की कुल
वनरक्षक परीक्षा, 20161
(1)692 किमी
(2) 651 किमी
(3) 822 किमी
(4) 782 किमी
(1)
16. राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भूमि
चिम्नीकरण का मुख्य कारण है- वनरक्षक परीक्षा, 2016]
(1) बनोन्मूलन (2) अति सिंचाई
(3), गहन कृषि (4) अति पशुधारण
(4)
17. राजस्थान के निम्न में से किस क्षेत्र में थार मरुभूमि स्थित है ?
(1) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र (2) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
(3) उत्तर पश्चिमी क्षेत्र (4) उत्तर पूर्वी क्षेत्र
(3)
18. अरावली पर्वत शिखरों में से अत्यंत ऊँचा पर्वत शिखर
कौनसा है? [जेल प्रहरी, 2016]
(1) गुरुशिखर
(2) कुभलगढ़
(3) सज्जनगढ़
(4) लीलागढ़
19. निम्नलिखित में से कौनसा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता है।
[पटवारी परीक्षा, 20151
(1) टाडगढ़- खो बीलाली-रोजा भाखर
(2) खो-टाडगढ़-रोजा भाखर-बीलाली
(3) बीलाली-खो-ठाङगढ़-रोजा भाखर
(4) रोजा भाखर-बीलाली-टाडगढ़-खो
(1)
व्याख्या - ऊँचाई का सही अवरोही क्रम है-टॉडगढ़, खो,
बिलाली, रोजा भाखर।
20. राजस्थान के जिले जहाँ से कर्क रेखा गुजरती है
(1) जैसलमेर जोधपुर (2) जोधपुर,भरतपुर
(3) बाँसवाड़ा,डूंगरपुर (4) जालौर बाड़मेर
(3) [ रोड व्याख्याना परीक्षा, 2010]
21. अरावली पर्वत श्रृंखला की दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
(1) कुम्भलगढ़ (2) नाग पहाड़
(3) सेर (4) अचलगढ
(3)
व्याख्या-सेर की ऊँचाई 1597 मी,
22. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है।
(1) जयपुर (2) अअजमेर
(8) अलवर (4) सीकर
(3) [ राज. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, 213]
23. थार मरुस्थल का विस्तार किन राज्यों तक है?
(1) राजस्थान
(2) राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश
(3) राजस्थान, पंजाब
(4) राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा
(4)
[ राज. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, 2013]
24. बाँसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू-भाग को किस नाम से
जाना जाता है?
(1) कांठल (2) भाकर
(3) गिरवा (4) मेजल
(4)
25. निम्नांकित में से किस जिले की सीमा पाकिस्तान से नहीं मिलती है?
(1) बाड़मेर (2) बीकानेर
(3) जोधपुर (4) श्रीगंगानगर
(3)
[राज. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, 2010 एवं 2000%;
RSTC परीक्षा, 2008)
26. निम्न में से किस जिले की सीमा मध्य प्रदेश से नहीं लगती है?
(1) प्रतापगढ़ (2) झालावाड़
(3) कोटा (4) डूंगरपुर
[ राज. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, 2006 ]
27. निम्न में से कौनसा शहर जयपुर से अधिक दूरी पर स्थित है?
(1) जोधपुर (2) बीकानेर
(3) उदयपुर (4) कोटा
(3) [राज, पुलिस कांस्टेबल परीक्षा2008)
28. मध्य प्रदेश राज्य के साथ राजस्थान राज्य के कितने जिलों की सीमा रेखाएँ जुड़ी हुई हैं?
(1) 7 (2) 8
(3) 9 (4) 5
(3)
व्याख्या-वर्तमान में राज्य के 10 जिलों की सौम्या मध्यादेश
से लगती है।
29. निम्न में से कौनसा किला अरावली पर्वतमाला में स्थित नहीं है।
(1) कुम्भलगढ़ (2) चितोड़गढ़
(3) नाहरगढ (4) गागरोन
[ राज. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, 2007]
30. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।
(1) प्रथम (2) दूसरा
(3) तीसरा (4) चौथा
(1)
0 Comments